-ऑपरेशन लगाम में आठ युवकों का चालान
हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के नशे में बाइक चलाने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। इसके अलावा गश्त के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वाले आठ युवकों के विरुद्ध ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल में आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक अपनी मोटरसाइकिल का संतुलन नहीं संभाल पा रहा था। बाइक सवार युवक ने शराब का नशा किया हुआ था। एल्कोमीटर से जांच में पुष्टि होने के बाद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रुस्तम पुत्र नवाब अली निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार बताया। इसके अलावा रात्रि में गश्त के दौरान अलग—अलग स्थानों से शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले आठ युवकों को हिरासत में लेकर चेतावनी देते हुए सभी का पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। जिन युवकों का चालान किया गया उनमें उदित पुत्र राजेन्द्र निवासी अहमदाबाद गुजरात, विकसित त्यागी पुत्र मधुसूदन त्यागी निवासी आर्यनगर ज्वालापुर, हिमांशु पुत्र दिलवर सिहं निवासी गौरी कुण्ड सोनप्रयाग, अर्जुन पुत्र इन्ेश निरानी निवासी अपर रोड हरकी पैडी हरिद्वार, लक्ष्य कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी घास मण्डी जटवाडा पुल ज्वालापुर, आकाश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर, नितेश चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी झण्डा चौक जमालपुर कनखल व विपुल पटेल पुत्र कांजीबाई निवासी रोपर कच्छ गुजरात शामिल हैं।













































