Uncategorized

पूर्व विधायक की कथित पत्नी के विरुद्ध वाल्मीकि समाज में आक्रोश

बहादराबाद।
पूर्व विधायक की कथित पत्नी एक बार पुन: विवादों में फस गयी है। फेसबुक के माध्यम से संज्ञान में आया है कि टीवी कलाकार उर्मिला सनावर निवासी गोविंद नगर सदर बाजार जिला सहारनपुर ने अपने माध्यम से भगवान वाल्मीकि के अशोभानीय एवं विवादित शब्दों का प्रयोग किया। जिसको लेकर समस्त वाल्मीकि समाज में रोष है, चूकि वाल्मीकि समाज भगवान वाल्मीकि में सच्ची आस्था और श्रद्धा रखता है। और एेसे शब्दों का कड$े शब्दों में निंदा करता है। एेसे शब्दों का प्रयोग निंदनीय है। इसके खिलाफ संदीप चिनालिया के नेतृत्व में बाल्मीकि  समाज ने बहादराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि एेसे शब्दों को कहे जाने वाले टीवी कलाकार के विरुद्ध उचित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कड$ी से कड$ी कार्रवाई न हुई तो वाल्मीकि समाज उग्र आन्दोलन को बाध्य हो जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *