हरिद्वार ।
तीर्थनगरी से गंगाजल लेकर लौट रहे कावडियों के दल में शामिल एक कावडि$या की कावड से रेहडी की टक्कर हो जाने पर जल गिर गया। जिससे उत्तेजित होकर कावडियों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया कावडि$यों को हरकी पौड$ी से जल भरवा कर उनके गंतव्य को भेजा।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत नहर पटरी मार्ग पर गंगाजल भरकर लौट रहे कांवडियों के दल में शामिल एक कावडिया की कावड पर रेहडी से टक्करा गई। जिससे कांवड का जल गिर गया जल गिरने की घटना से उत्तेजित कांवडि$यों ने वहां पर मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उत्तेजित कावडियों को समझा बूझाकर शांत किया। कांवडियों को पुन: पवित्र जल भरने के लिए पुलिस की पीसी कार से हरकी पैड$ी भेजा गया। जहां से वह पुन: जल भर कर ज्वालापुर आये जहां पर दोनों पक्षों को समझाया गया। तत्पश्चात कांवडिये ने माफी मांगते हुए हरिद्वार पुलिस के सहयोग की सहराना करते हुए अपने गन्तवय की आेर रवाना हुए। पुलिस ने कावड मेले में आने वाले समस्त शिव भक्त एवं आम जन से अपील की वह छोटी—छोटी बातों को लेकर अग्रेसिव न हो कानून को किसी प्रकार से हाथ में न लें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें।














































