सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, आज तक की कांवड़ यात्रा के अच्छे और खराब अनुभवों पर अधीनस्थों के साथ एसएसपी ने चर्चा की साथ ही फीडबैक लिया
कहा की प्रतिदिन नहीं-नई चुनौतियों का सामना करना है डाक कावड़ शुरू हो जाएगी सभी जोन/ सेक्टर रखें अपनी पूरी तैयारी

हरिद्वार/ कालू वर्मा।
धीरे-धीरे कांवड़ियों की संख्या बढ़ने एवं डाक कावड़ शुरू होने क़ो लेकर आज कुछ देर पहले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सभी सुपर जॉन एवं जॉन प्रभारी एवं सभी थाना प्रभारी के साथ प्रचलित मेले के संबंध में फीडबैक लिया गया।

किन चीजों में सुधार की आवश्यकता है हमें और आगे क्या तैयारी करनी है उस पर सभी उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया और आगे डाक कावड़ की रणनीति तय की गई।

सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझे अपने-अपने क्षेत्र में हर किसी अधिकारी कर्मचारी का बहुत बड़ा महत्व है छोटी सी लापरवाही से स्थिति खराब हो सकती है जिससे हमें आने वाली दिनों में जो चुनौतियां मिलेगी उन्हें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना है। किसी चीज की भी आवश्यकता पड़ती है तो उसे तत्काल मेला कंट्रोल रूम से प्राप्त किया जाए।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क किया जाए। जिन स्थान पर अभी कोई कमी है तो उसे कल तक पूर्ण कर लिया जायl सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इस दौरान आज कांवड़ यात्रा में अच्छी ड्यूटी करने पर 38 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

















































